Aaron Finch ने धारण किया Rinku Singh का अवतार, 5 गेंदों में लगाए 5 छकके, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Aaron Finch

IPL 2023 के दौरान भारतीय बल्लेबाज Rinku Singh ने दमदार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर सभी के होश उड़ा दिए थे और इस एक ही मैच से रातों-रात वो स्टार बन गए। इसके बाद से ही लगातार रिंकू सिंह के इस पारी की तारीफें हुई जा रही हैं। इस बीच अब US Masters T-10 लीग में फिर एक बार ऐसा ही कारनामा देखने को मिला है और इस बार ये धमाका करने वाले बल्लेबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के Aaron Finch। फिंच ने भी रिंकू सिंह की तरह ही इस लीग में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर सबके होश उड़ा दिए हैं।

ये भी पढ़ें: T20I मैचों के सबसे कम पारियों में 100 छक्के पूरे करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

Aaron Finch ने लगाए 5 गेंदों पर 5 छक्के

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज Aaron Finch इन दिनों US Masters T-10 लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में फिंच ने कैलिफोर्निया नाइट्स की तरफ से खेलते हुए न्यूजर्सी लीजेंड्स के खिलाफ 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर सबकी बोलती ही बंद कर दी। फिंच की ये पारी देखकर सभी को आईपीएल 2023 के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की याद आ गई।

ये भी पढ़ें: T20I मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी

Aaron Finch ने 2 गेंदबाजों को बनाया निशाना

दरअसल, खास बात ये रही कि रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर 5 छक्के एक ही गेंदबाज के खिलाफ लगाए थे, लेकिन फिंच ने ये 5 गेंदों पर 5 छक्के दो गेंदबाजों की गेंदों पर लगाए। दरअसल, फिंच ने पहले Chris Barnwell के ओवर के आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगा दिए। वहीं इसके बाद क्रिस बार्नवल अगला ओवर यानी 9वां ओवर फिर लेकर आए और फिंच ने एक बार फिर 3 गेंदों पर 3 छक्के लगा दिए। हालांकि फिंच की दमदार पारी के बावजूद भी उनकी टीम जीत ना सकी और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On