AB de Villiers ने RCB को दिया जीत का मूल मंत्र, बताया क्यों नहीं जीत पाई है अबतक कोई ट्रॉफी

Pranjal Srivastava
Published On:
AB de Villiers

IPL 2024 की शुरुआत से पहले ही सभी टीमों ने अपने टीमों में बदलाव करना शुरू कर दिया है। आगामी सीजन में सभी 10 टीमों की नजरें सिर्फ और सिर्फ IPL Trophy पर टिकी हुई हैं। इस लिस्ट में Royal Challengers Bangalore का नाम भी शामिल है। हालांकि हर सीजन में दमदार बल्लेबाज और गेंदबाज होने के बावजूद RCB अबतक एक भी ट्रॉफी जीत नहीं पाई है।

ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज AB de Villiers, जो काफी लंबे समय तक RCB का हिस्सा भी रह चुके हैं, उन्होंने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बताया है कि आखिर आरसीबी क्यों कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाती है। साथ ही उन्होंने आगामी सीजन के लिए टीम को जीत का मूल मंत्र भी दिया है।

AB de Villiers ने बताई RCB की कमजोरी

दरअसल, हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए एबी डिवीलियर्स ने बताया कि, “यह सर्वविदित है कि आरसीबी की गेंदबाजी क्रम पिछले कुछ वर्षों में कमजोर कड़ी रही है। बल्लेबाजों ने भी कई बार गड़बड़ी की है, लेकिन आपको एक टीम के रूप में खेलने की जरूरत है।”

इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ डिवीलियर्स ने आरसीबी को जीत का मूल मंत्र देते हुए कहा कि, “आपको एक टीम के रूप में घुलने-मिलने और एक दूसरे को समझने की जरूरत है। टीम को अक्सर दबाव में मूर्खतापूर्ण गलतियां और अनुशासन सही न रख पाने की गलतियां करते हुए देखा गया है।”

IPL 2024 के लिए RCB ने स्कवॉड में किए हैं बड़े बदलाव

आपको बता दें कि RCB ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, तो वहीं 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हालांकि खास बात यह है कि RCB ने जिन 11 खिलाड़ियों के अपनी स्कवॉड से रिलीज किया है, उनमें तीन बड़े गेंदबाजों का नाम भी शामिल है, जो अपने दम पर ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं – Josh Hazlewood, Wanindu Hasaranga और Harshal Patel की। ये तीनों ही गेंदबाज बेंगलुरू टीम के लिए एक अहम ताकत थे, लेकिन आगामी सीजन से पहले ही फ्रेंचाइजी ने इन तीनों को एक साथ रिलीज करके एक बड़ा दाव खेला है। ऐसे में जाहिर है कि तीन दिग्गज गेंदबाजों की पूर्ति करने के लिए आरसीबी किन्हीं 2 बड़े गेंदबाजों को टीम में शामिल करने का जरुर सोचेगी। हालांकि ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वो गेंदबाज आखिर होगा कौन?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On