IPL की सबसे सफल टीम मानी जाने वाली MI इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई IPL 2024 के लिए फ्रेंचाइजी ने कप्तान बदले…खिलाड़ियों में भी बदलाव किया, लेकिन इसके बावजूद MI का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस सीजन में Mumbai Indians प्लेऑफ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम रही और इसका कही ना कहीं कारण रहा Hardik Pandya की कमजोर कप्तानी।
इस सीजन में MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, तो वहीं दूसरी ओर टीम के नए मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या ना तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ कमाल कर पाए और ना ही कप्तानी में। इस सीजन में पांड्या की कप्तानी बेहद एवरेज रही, जिसका खामियाजा पूरी टीम को चुकाना पड़ा। ऐसे में हाल ही में RCB के पूर्व प्लेयर एबी डिविलियर्स ने पंड्या की कप्तानी को लेकर एक चौकाने वाला बयान दिया है।
नही चलेगी अहंकार से भरी कप्तानी – AB De Villiers
आपको बता दें कि एबी डिवीलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए MI के कप्तान हार्दिक पांड्या की गलतियों को गिनवाया है और साथ ही उन्हें एक अच्छा कप्तान बनने के लिए सलाह भी दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पांड्या को लेकर कहा कि, “एमआई बहुत निराशाजनक रहा है। मैंने नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए उनका समर्थन किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्या ग़लत हुआ है? 2021 में 5वें, 2022 में 10वें, 2023 में 4वें और वे 9वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला हूं। यह कोई नई बात नहीं है।’ आप वही करें जो आपको करना आवश्यक है और मैं पिछले एक महीने से यही कर रहा हूं।”
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को अहंकार से भरा करार दिया है। उनका मानना है कि पंड्या की कप्तानी कुछ-कुछ एमएस धोनी की तरह है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि, “हार्दिक पंड्या की कप्तानी शैली काफी बहादुरी भरी है। यह एक तरह से अहंकार से प्रेरित है। मुझे नहीं लगता कि वह मैदान पर जिस तरह से चलते हैं वह हमेशा वास्तविक होता है, लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि उनकी कप्तानी का तरीका यही है। लगभग एमएस की तरह. शांत, शांत, सामूहिक, हमेशा आपकी छाती खुली रहती है।”
वहीं डिविलियर्स ने इसके आगे कहा कि, “जब आप बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, जो लोग काफी समय से साथ हैं… तो वे इससे सहमत नहीं होते हैं। इसने (कप्तानी ने) जीटी में काम किया, जहां यह एक युवा टीम थी। कभी-कभी, अनुभवहीन खिलाड़ी उस तरह के नेतृत्व का पालन करना पसंद करते हैं।”