AFG vs AUS Pitch Report: अर्नोस वेल ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के ताकत का सामना करेगी अफगानिस्तान, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

Pranjal Srivastava
Published On:
AFG vs AUS Pitch Report

20 World Cup 2024 का 48वां मुकाबला कल 23 जून यानी रविवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा। ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 का अपना पहले मुकाबला जीतकर आ रही है, तो वहीं अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में अब जाहिर तौर पर अफगान टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि अर्नोस वेल ग्राउंड की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –

AFG vs AUS Pitch Report

बता दें कि आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। इस पिच पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलती है, जो उन्हें काफी फायदा प्रदान करती है। इस पिच पर अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। साथ ही इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 118 रन है और यहां का सर्वाधिक स्कोर 158 रन का है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), राशिद खान (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद मलिक, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खारोटे।

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, एश्टन एगर।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On