T20 World Cup 2024 के 5वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 4 जून को अफगानिस्तान और युगांडा के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें अफगान टीम ने भव्य जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को 125 रनों से जीत लिया।
अफगानिस्तान ने दिया था 184 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मुकाबले में अफगान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसके तहत उनकी ओपनिंग जोड़ी ने ही कमाल की बल्लेबाजी की। इस दौरान Rahmanullan Gurbaz ने 45 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 76 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ Ibrahim Zadran ने 46 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान का कोई प्लेयर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। ऐसे में अफगान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर युगांडा के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा।
58 रनों पर ढेर हुई युगांडा
184 रनों का पीछा करने उतरी युगांड़ा की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। देखते ही देखते पूरी युगांड़ा टीम महज 16 ओवर में 58 रनों के आसान स्कोर पर ही ढेर हो गई। इस दौरान अफगानिस्तान की तरफ से फजहल फारुखी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।