World Cup 2023 का आयोजन इस बार भारत में किया गया है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस दौरान क्रिकेट जगत के महान और दिग्गज खिलाड़ी तो इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे ही। साथ ही BCCI ने इस वर्ल्ड कप को और भी खास बनाने के लिए एक नई मुहिम का आगाज किया है, जिसका नाम है ‘गोल्डन टिकट’।
बीते दिनों ही बीसीसीआई ने हिंदी सिनेमा के महानायक Amitabh Bachchan को ये गोल्डन टिकट देते हुए वर्ल्ड कप 2023 के लिए आमंत्रित किया था। वहीं अब इसी कड़ी में BCCI ने अगला गोल्डन टिकट क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar को दिया है।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 के बाद अपनी पत्नी संग दोबारा शादी रचाएगा ये पाकिस्तानी तूफानी गेंदबाज, इस दिन होगा रिसेप्शन
BCCI ने Sachin Tendulkar को सौंपा ‘गोल्डन टिकट’
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के बाद अब BCCI ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट सौंपा है। हाल ही में BCCI ने एक ट्वीट शेयर किया है, और इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें BCCI सचिव Jay Shah सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट देते नजर आ रहे हैं।
इस ट्वीट में BCCI ने लिखा है कि, क्रिकेट और राष्ट्र के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण! हमारे “गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स” कार्यक्रम के भाग के रूप में, बीसीसीआई मानद सचिव @जयशाह ने भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट भेंट किया। क्रिकेट उत्कृष्टता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक, सचिन तेंदुलकर की यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। अब, वह इसका हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़े: Dhanashree नहीं बल्कि ये है Yuzvendra Chahal का पहला प्यार, 6th क्लास में ही हार बैठे थे दिल
क्या है इस मुहिम की वजह
दरअसल, गोल्डन टिकट मुहिम BCCI द्वारा वर्ल्ड कप 2023 को और ज्यादा लोकप्रिय और खास बनाने की मुहिम है। इस मुहिम के तहत देश के स्टार और नामचीन हस्तियों को गोल्डन टिकट देते हुए वर्ल्ड कप 2023 को लाइव देखने का आमंत्रण दिया जा रहा है। Golden Ticket For India Icons मुहिम के तहत बीते दिनों BCCI ने अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट दिया था। वहीं अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी इस टिकट से नवाजा गया है।
World Cup में सचिन तेंदुलकर का सराहनीय योगदान
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर को यूंही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है। वहीं बात करें वर्ल्ड कप की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड में भी सराहनीय योगदान दिया है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1992 से 2011 तक कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में बनाए गए रनों के मामले में सचिन सबसे टॉप पर हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं।