डिविलियर्स के बाद अब Shubman Gill ने भी किया ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का समर्थन, बोलें – “”बल्लेबाजों को अंत तक चलते रहने का लाइसेंस…”

Pranjal Srivastava
Published On:
Shubman Gill

IPL 2024 में इस्तेमाल हो रहे ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को लेकर काफी तगड़ी बहस छिड़ी हुई है। इस नियम ने दिग्गजों से लेकर खिलाड़ियों तक को 2 गुटों में बांट दिया है। जहां कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं और इसे बेकार बता रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि इस नियम से कोई नुकसान नहीं है।

इससे पहले इसी सीजन में Rohit Sharma से लेकर Jasprit Bumrah और ऋतुराज गायकवाड़ तक ने इस नियम की आलोचना की, तो वहीं AB Deviliers ने इसे सही बताया है। वहीं अब इस नियम को सही बताने वालों की लिस्ट में डिविलियर्स के साथ Shubman Gill का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने भी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का समर्थन किया है और कहा है कि इससे बल्लेबाजों को अंत तक चलते रहने का लाइसेंस मिल जाता है।

Shubman Gill ने किया ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का समर्थन

आपको बता दें कि बुधवार को Delhi Capitals और Gujarat Titans के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, जिसमें DC ने 4 रनों से गुजरात को मात दे दी। वहीं इस मैच के बाद GT के कप्तान शुभमन गिल ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का समर्थन किया।

गिल ने इस नियम के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि इंपेक्ट प्लेयर की कुछ भूमिका होती है (मैचों को उच्च स्कोरिंग बनाने में)।, भले ही आप अतिरिक्त विकेट खो देते हैं, बल्लेबाजों को आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त सहायता मिलती है और यह बल्लेबाजों को अंत तक चलते रहने का लाइसेंस देता है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On