फ़ाफ डू प्लेसिस के बाद अब हार्दिक पाण्ड्य ने तोड़ा आईपीएल का ये नियम, लगा इतने लाख का जुर्माना

Sachin Jaisawal
Published On:
After Faf du Plessis, now Hardik Pandya broke this rule of IPL

फ़ाफ डू प्लेसिस के बाद अब हार्दिक पाण्ड्य ने तोड़ा आईपीएल का ये नियम– इस साल आईपीएल के नियमों में बहुत ज्यादा बदलाव आया है,  अभी कुछ दिनों पहले फफ डू प्लेसिस पर लगा था जुर्माना,  और आज फिर गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या पर लगा बड़ा जुर्माना,  क्या था कारण,  और कितने रुपए का लगा जुर्माना,  आइए जानते हैं।

क्यों लगाया गया जुर्माना

गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या पर  पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस,  पर लगाया गया था.

कितने रुपये का लगा जुर्माना

सीधी बात नो बकवास, हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगा है जिस वजह से उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह गुजरात टाइटंस की पहली गलती है.

इसे भी पढ़ें- PAK vs NZ Dream11 Prediction in Hindi, ये टीम बना के बन सकते है नंबर 1, पिच रिपोर्ट, Dream11,Team, T20 MATCH 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On