IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में फिफ्टी ठोकने के बाद Tilak Verma ने टी शर्ट उठाकर की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
IND vs BAN

भारत में इधर Team India विश्व कप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन में भारतीय टीम Asian Games 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। दरअसल, आज यानी 6 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में IND vs BAN मैच खेला गया, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

वहीं भारत की इस जीत में भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर Tilak Verma का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने इस मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा। वहीं फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक ने अजब ही अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, तिलक ने फिफ्टी जड़ने के बाद टी शर्ट उठाकर अपने शरीर पर बने टैटू की तरफ इशारा किया।

Tilak Verma ने अर्धशतक लगाने के बाद टी शर्ट उठाकर टैटू की तरफ किया इशारा

आपको बता दें कि Tilak Verma ने अपने शरीर पर अपने माता-पिता का टैटू बनवा रखा है। ऐसे में उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ने के बाद इस पारी को अपने माता पिता को डेडिकेट किया है। यहीं वजह है कि अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने टी शर्ट उठाकर इशारा करते हुए अपनी सफल पारी का जश्व मनाया।

सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि जैसे ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने अपनी जर्सी उठाई, अपनी मां की तस्वीर को छुआ और अपना सिर आसमान की तरफ उठाया। 

Tilak Verma और Ruturaj Gaikwad की जोड़ी ने मचाया धमाल

इस मैच में 97 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका Yashasvi Jaiswal के रूप में लगा। बता दें कि क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल के खिलाफ शतक लगाने वाले जायसवाल IND vs BAN सेमीफाइनल मैच में शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद Ruturaj Gaikwad और Tilak Verma की जोड़ी ने मिलकर धमाल मचा दिया।

इस मैच में जहां Tilak Verma ने 26 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के साथ नाबाद 55 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्को के साथ 40 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में Sai Kishore ने 3 विकेट हासिल किए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On