प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस ने सरकारी स्कूल के बच्चों संग खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल

Pranjal Srivastava
Published On:
SRH

Gujarat Titans के खिलाफ गुरुवार को खेला जाने वाला मुकाबला रद्द होने के साथ ही Sunrisers Hyderabad इस सीजन प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई। Pat Cummins की अगुवाई वाली इस टीम के प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाने की खुशी सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर देखी जा सकती थी। सबने टीम के इस उपलब्धि को जमकर सेलिब्रेट किया।

वहीं कप्तान पैट कमिंस ने इसे अपने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया और SRH के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बाद वो सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, जिसमें पैट कमिंग बच्चों के साथ स्कूल में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

नन्हें गेेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते नजर आए Patt Cummins

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि SRH के कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैैं, जबिक सरकारी स्कूल का एक बच्चा उनके सामने गेंद फेंक रहा है। दरअसल, प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बाद अब SRH छोटे से ब्रेक पर है, जिसमें सभी खिलाड़ी अपनी पसंद की जगहों पर घुमने और छुट्टी का मजा लेने निकले। इस बीच पैट कमिंग एक सरकारी स्कूल में पहुंचे, जहां उन्हें नन्हें बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। 

IPL 2024 में कैसा रहा SRH का अबतक का सफर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2024 में अबतक खेले गए कुल 13 मुकाबलों में SRH को 7 में जीत मिली है, जबकि 5 में हार नसीब हुई है। इसके अलावा गुजरात के खिलाफ खेला गया मुकाबला रद्द हो गया। ऐसे में इन 13 मुकाबलों में हैदराबाद के कुल 15 अंक हैं और वो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुके हैं। फिलहाल KKR और RR के बाद हैदराबाद प्वाइंट टेबल में तीसरे पोजीशन पर मौजूद है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On