Shubman Gill के बाद भारतीय टीम का एक और दिग्गज हुआ डेंगू का शिकार! IND vs PAK मैच में मौजूदगी पर सस्पेंस

Ankit Singh
Published On:
Shubman Gill

World Cup 2023 का आयोजन इस साल भारत में हुआ है और इस टुर्नामेंट के हर एक मैच में रोमांच का अलग ही तड़का लग रहा है। इस बीच भारतीय टीम ने भी इस टूर्नामेंट में लगातार 2 जीत हासिल कर ली है। ऐसे में सभी को अब बस IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार है, जो 14 अक्टूबर को होने वाला है। हालांकि इस बीच भारतीय टीम पर डेंगू का कहर जारी है।

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहले से ही शुभमन गिल के डेंगू से पीड़ित होने के कारण फैंस की परेशानी बढ़ी हुई थी कि इस बीच इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के एक और दिग्गज के डेंगू का शिकार बन जाने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान में इस दिग्गज की मौजूदगी पर भी सस्पेंस लग गया है।

Harsha Bhogle हुए डेंगू के शिकार

आपको बता दें कि इस बार डेंगू की चपेट मेें आने वाले कोई भारतीय टीम के खिलाड़ी नहीं बल्कि फेमस कमेंटेटर और मैच रिप्रेजेंटेटर Harsha Bhogle हैं। इस बात की जानकारी हर्षा ने खुद ही दी है। बता दें कि हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “इस बीमारी के कारण #CricbuzzLive से मेरी अनुपस्थिति भी हुई है। उम्मीद है कि इस #icccricketworldcup2023 के दौरान हम वहां कई बार मिलेंगे।”

वहीं उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है, “मैं 14 तारीख को IND vs PAK से चूकने से निराश हूं। लेकिन मुझे डेंगू है और इसके परिणामस्वरूप होने वाली कमजोरी और कम हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण यह असंभव हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मैं 19 तारीख को खेल के लिए समय पर वापस आऊंगा। मेरे सहकर्मी और प्रसारण दल बहुत मददगार रहे हैं और मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने के लिए उत्सुक हूं।”

Shubman Gill की वापसी पर भी लगा है सस्पेंस!

आपको बता दें कि दूसरी तरफ उधर फैंस भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले शुभमन गिल की वापसी को लेकर भी काफी चिंतित हैं। बता देें कि गिल टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही डेंगू से ग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद वो शुरूआती 2 मैचों का हिस्सा तक नहीं बन पाए।

वहीं IND vs PAK मैच के दौरान भी उनके वापसी की संभावना बहुत कम है। फिलहाल गिल अहमदाबाद पहुंच चुके है और डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ते की सलाह दी है। ऐसे में फिलहाल तो भारत-पाकिस्तान मैच में उनके खेल पाने पर सस्पेंस बना हुआ है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On