DC vs LSG मुकाबले में हार के बाद बेहद मुश्किल हुई प्लेऑफ के लिए लखनऊ की राह, कैसे कर सकती है क्वालिफाई? जानें पूरा समीकरण

Pranjal Srivastava
Published On:
DC vs LSG

मंगलवार को Delhi Capitals के खिलाफ 19 रनों से हार के बाद अब Lucknow Super Giants के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। DC की इस जीत ने प्वाइंट टेबल में काफी फेरबदल किया है। इस जीत के साथ जहां दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ और वो प्लेऑफ में पहुंच गई है।

DC की जीत के बाद कितना बदला प्वाइंट टेबल

बता दें कि Rajasthan Royals के 12 मुकाबलों में 8 जीत और 4 हार के साथ कुल 16 अंक हैं। ऐसे में KKR और RR के बाद टॉप 4 के लिए 2 स्पॉट्स खाली हैं। हालांकि इसमें भी बहुद झोल है। दरअसल, राजस्थान के अलावा सिर्फ दो और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। ये दोनों ही टीमें अपने मुकाबलों में जीत के साथ 16 अंक तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी।

LSG को करना होगा चमत्कार

बात करें अगर LSG की तो केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम की मुश्किलें DC vs LSG मुकाबले में हार के बाद काफी बढ़ गई हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ के लिए यह मैच काफी अहम था। लखनऊ अगर इस मैच को जीत जाती तो उनके 14 अंक हो जाते, लेकिन हार के बाद अब टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल माना जा रहा है।

इसके बावजूद उनके पास एक मौका अभी भी है प्लेऑफ में पहुंचने का, जो थोड़ा मुश्किल जरुर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। दरअसल, LSG को अपना आखिरी मैच MI के खिलाफ खेलना है। फिलहाल लखनऊ 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है। ऐसे में यदि LSG इस मैच को बड़े मार्जन से जीत लेती है, तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनी रह सकती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On