Sri Lanka और Afghanistan के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 2 जून को खेला गया था। इस मैच मे अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दे दी थी। वहीं बीते दिन यानी 4 जून को दूसरा वनडे मैच भी खेला गया, जिसमें श्रीलंका का पलटवार देखने को मिला। इस मैच में श्रीलंका ने पहली हार का बदला लेते हुए अफगानिस्तान को करारी मात दे दी।
श्रीलंका ने रखा था पहाड़ जैसा लक्ष्य
आपको बता दें कि इस मैच में पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी करने मौका मिला, जिसमें श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपनी पहली मैच की गलती को सुधारते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का नजराना पेश किया। दरअसल, इस मैच में श्रीलंका के शुरुआती 4 बल्लेबाजों ने ही मैच का रुख बदल दिया।
श्रीलंका की तरफ से Pathum Nissanka 43(56), Karunaratne 52(62), Kusal Mendis 78(75) और Samarawickrama 44(46) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में अफगानिस्तान के सामने 323 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
132 रनों से हारी अफगानिस्तान
323 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को शुरुआत में ही Rahmanullah Gurbaz के रूप में बड़ा झटका लगा। गुरबाज महज 2 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद Ibrahim Zadran 54(75), Rahmat Shah 36(42) और Hasmatullah Sahidi 57(62) ने अफगानिस्तान की उम्मीदों को जगा कर रखने की कोशिश की, लेकिन इनके बाद एक के बाद सभी विकेट गिरते गए और पूरी अफगानिस्तान टीम महज 42.1 ओवर में ही 191 के स्कोर पर ढेर हो गई, लिहाजा, उन्हें 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज में 1-1 की बराबरी
इसी के साथ श्रीलंका ने अफगानिस्तान से पहले मैच की हार का बदला ले लिया है। इसके साथ अब इस सीरीज ने दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, तो जाहिर है की अगले और आखिरी मैच पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।