IPL 2024 का ये सीजन आखिरकार अब समाप्त हो गया हैं। Kolkata Knight Riders ने इस साल की ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबले में KKR ने SRH को 8 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया है। इस मुकाबले के बाद सभी खिलाड़ियों को प्राइज मनी और अवॉर्ड मिले।
हालांकि खिलाड़ियों की तरह ही हर सीजन को सफल बनाने के लिए सबसे बड़ा हाथ ग्राउंड्समैन का होता है। ऐसे में इस सीजन की सफल समाप्ति के बाद अब ग्राउंड्समैन को BCCI ने बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल, फाइनल मैच के बाद BCCI ने सभी ग्राउंड्समैन को बड़ा बोनस का ऐलान किया है।
BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान
बता दें कि KKR vs SRH फाइनल मुकाबले के बाद BCCI सचिव जय शाह ने खुद ग्राउंड्समैन को बड़ा बोनस देने की घोषणा की है। उनका मानना है कि ग्राउंड स्टाफ के सदस्य पर्दे के पीछे के हीरों हैं, जिनके चलते यह टूनामेंट सफल हो पाया है। बोर्ड ने सभी 10 नियमित आईपीएल वेन्यू के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर के लिए 25 लाख रूपये और 3 अतिरिक्त वेन्यू पर प्रत्येक के लिए 10 लाख रूपये धनराशी दिए जाने की घोषणा की।
सभी ग्राउंड्समैन को मिलेंगे 25 लाख रुपए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जय शाह ने इस बयान को जारी करते हुए कहा है कि, “हमारे सफल टी20 सीज़न के गुमनाम नायक अविश्वसनीय ग्राउंड स्टाफ हैं, जिन्होंने कठिन मौसम की स्थिति में भी शानदार पिचें प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किया। हमारी सराहना के प्रतीक के रूप में, 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को प्रत्येक को 25 लाख रुपये मिलेंगे, और 3 अतिरिक्त स्थानों पर प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।”