LSG vs CSK मुकाबले के बाद BCCI ने दोनों टीमों के कप्तान को दिया बड़ा झटका, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर लगा 12-12 लाख का जुर्माना

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs CSK

बीती रात शुक्रवार, 19 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई, जिसमें LSG ने CSK को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच में भले ही LSG को जीत मिली हो और CSK को हार, लेकिन मैच के बाद अब दोनों टीमों के बड़ा झटका लगा है। दरअसल दोनों ही टीमों के कप्तानों पर BCCI ने मैच में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना ठोका है।

KL Rahul और Ruturaj Gaikwad पर लगा जुर्माना

बता दें कि शनिवार को आईपीएल के अधिकारी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि, “चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूँकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, गायकवाड़ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

LSG ने 8 विकेट से CSK को हराया

मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी Ravidra Jadeja ने खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा Moeen Ali ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। वहीं अंत में एक बार फिर MS Dhoni की तूफानी पारी देखने को मिली। धोनी ने महज 9 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बना दिए। सभी की इन बेहतरीन पारियों के कारण चेन्नई एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

हालांकि 177 रनों का पीछा करने उतरी LSG की ओपनिंग जोड़ी ने ही 134 रनों की साझेदारी कर दी। इसमें डी कॉक ने 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, तो वहीं राहुल ने महज 53 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। इसके अलावा Nicholas Pooran 23(12) और Marcus Stoinis 8(7) ने अंत में टीम को जीत दिला दी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On