KKR से हार के बाद भी फैंस के दिलों पर रहा MS Dhoni का राज, मैच के बाद पूरी टीम संग ग्राउंड पर लगाए चक्कर

Ankit Singh
Published On:
Dhoni Viral Video

IPL 2023 में बीते दिन यानी रविवार को एक धमाकेदार मुकाबले में Chennai Super Kings को Kolkata Knight Riders के खिलाफ करारे हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि अपने होम ग्राउंड पर होने बावजूद भी CSK इस मैच पर अपना कब्जा नहीं बना पाई।

image 20

अच्छी शुरुआत के बावजूद नहीं बना पाए बड़ा स्कोर

आपको बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने शुरुआती पावरप्ले के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। हालांकि इसके बाद तो CSK के विकेटों का लड़ी लग गई और महज 20 रनों के भीतर यानी 72 रनों के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।

image 18

Shivam Dubey की मेहनत नहीं दिला सकी जीत

मुश्किल में पड़ी MSD की टीम को आखिरकार Shivam Dubey का सहारा मिला, जिन्होंने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं बदले में केकेआर ने 33 रनों के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में रिंकू और नितीश ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

हार के बावजूद MSD रहे फैंस के हीरो

आपको बता दें कि मैच में भले ही CSK को हार मिली हो, लेकिन मैदान पर MS Dhoni ही असली विजेता रहे। मैच खत्म होने के बाद धोनी और उनकी पूरी टीम ने पूरे मैदान के चक्कर लगाए और फैंस को मैच देखने आने के लिए धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के फैंस में कुछ गिफ्ट भी बांटे, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। आप भी देखें धोनी के FANDOM का ये वीडियो।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On