World Cup 2023 के दौरान से ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और दिग्गजों की बयानबाजी का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हार को बर्दाशत नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए टूर्नामेंट में अलग-अलग मुद्दों के जरिए बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं।
IND vs PAK मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पाक टीम के पूर्व क्रिकेटरों का कहना था कि भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान गेंद बदल दी जाती है। वहीं सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकटरों ने टॉस को लेकर एक नया मुद्दा शुरू कर दिया, जिसमें कहा गया कि Rohit Sharma टॉस के दौरान बेईमानी करते हैं और जानबूझकर वो टॉस कॉइन दूर फेंकते हैं, ताकि कोई देख ना सके। ऐसे में इस विवाद के बाद अब Pakistan Team के पूर्व कप्तान और स्टार गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और आलोचकों की क्लास लगाते हुए कहा है कि उन्हें ऐसी हरकतों पर शर्म आती है।
Wasim Akram appreciating the selfless approach of Captain Rohit Sharma. #INDvsNZ || #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/e04DKfwYV2
— Utsav 💔 (@utsav__45) November 16, 2023
Toss Controversy पर Wasim Akram का बयान
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के टॉस की तकनीक को लेकर ये सवाल पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने खड़ा किया था। ऐसे में अब वसीम अकरम ने अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर की जमकर क्लास लगाई है। दरअसल, वसीम अकरम का कहना है कि, ‘वह इस पर कोई कमेंट तक नहीं करना चाहते हैं। यह किसे पता होता है कि सिक्का कहां जाकर गिरेगा? यह सिर्फ स्पॉन्सरशिप के लिए दिया गया बयान है। मुझे शर्म आ रही है। मैं इस पर कमेंट तक नहीं करना चाहूंगा।’
वहीं अकरम के अलावा पाकिस्तान टीम के एक और दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मोईन खान ने कहा कि, ‘उन्होंने सिर्फ बवाल क्रिएट करने के लिए यह बयान दिया। हर कप्तान का अपना-अपना तरीका होता है सिक्का उछालने का।’ इसके अलावा पाक टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज Shoaib Malik ने कहा कि, ‘इस पर चर्चा भी नहीं करनी चाहिए।’
Very strange the way Rohit Sharma throw the coin at toss, far away, don’t let other Captains to see, compare to other Captains in the WC , any reason?? @BCCI @TheRealPCB @CricketAus @CricketSouthAfrica #sikanderbakht #WorldCup23 #IndiaVsNewZealand @ImRo45 @ICC pic.twitter.com/KxhR2QyUZm
— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) November 15, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सिकंदर बख्त ने हाल ही में एक लाइव टीवी शो के दौरान रोहित शर्मा के टॉस करने की तकनीक पर सवाल खड़े कर दिए थे। सिकंदर बख्त का कहना था कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्का बहुत दूर तक उछालते हैं जिसके कारण विपक्षी कप्तान कभी जाकर देख नहीं पाते हैं।
हालांकि इस दौरान शायद उनके दिमाग में ये बात आई ही नहीं कि मैदान पर टॉस का निर्णय लेने के लिए मैच रेफरी मौजूद होते हैं, जो खुद जाकर हेड या टेल का फैसला करते है और इस दौरान मैच रेफरी के अलावा ना तो रोहित और ना ही विपक्षी कप्तान को फैसले का पता होता है।