USA vs PAK मैच के बाद अमेरिकी पेसर ने हारिस राऊफ को लेकर किया बड़ा दावा, पाक गेंदबाज पर लगाए गेंद से छेड़छाड़ के आरोप

Pranjal Srivastava
Published On:
USA vs PAK

6 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में यूएसए और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें सुपर ओवर में जाकर भी पाकिस्तान को 5 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच अब मुकाबले के बाद अमेरिकी पेसर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिश रऊफ पर गंभीर आरोप लगा दिया है। दरअसल, इस मुकाबले के बाद रस्टी थेरॉन ने पाक टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं।

Haris Rauf ने की गेंद से छेड़छाड़?

आपको बता दें कि रस्टी थेरॉन सिर्फ यूएसए नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए भी इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। USA vs PAK मैच के बाद अमेरिकी पेसर रस्टी थेरॉन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हारिस रऊफ ने अंगूठे के नाखून से गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “क्या हम सिर्फ यह दिखावा करने जा रहे हैं कि पाकिस्तान इस ताजा बदली हुई गेंद से कुछ नहीं कर रहा है? उस गेंद को रिवर्स करना जो अभी 2 ओवर पहले बदली गई है? आप सचमुच हारिस राउफ को गेंद के टॉप पर अपने अंगूठे के नाखून को चलाता हुआ देख सकते हैं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On