Aiden Markram ने प्यार को दिया शादी का नाम, 11 साल डेटिंग के बाद गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

Ankit Singh
Published On:
Aiden Markram

साउथ अफ्रीका टीम के हालिया कप्तान Aiden Markram को तो आप सभी जानते ही होंगे। IPL में भी मार्करम का जलवा देखने लायक होता है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से लाखों भारतीय फैंस को भी अपना दीवाना बनाया है, लेकिन पिछले 11 सालों से स्टार क्रिकेटर खुद किसी और के दीवाने हुए पड़े थे और इतना ही नहीं इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि हाल ही में दोनों ने शादी रचा ली है।

aidenmarkramnicolemarriage4

दरअसल, लोग 2 या 4 साल तो अपनी गर्लफ्रेंड को डेट करते ही है, लेकिन मार्करम ने 11 साल तक अपनी गर्लफ्रेंड Nichole Danielly को डेट करने के बाद शादी रचा ली है। दोनों हाल ही में 22 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसकी तस्वीरें भी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। इस न्यूली वेडेड कपल की शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसपर सभी खूब प्यार लुटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: International Cricket में 0 पर आउट हुए बिना लगातार 100 से ज्यादा पारियां खेलने वाले खिलाड़ी

Aiden Markram ने रचाई शादी

आपको बता दें कि Aiden Markram ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के निकोल डैनियली के साथ शादी रचा ली है। दोनों की ये शादी प्रियोरिया के एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई है, जिसमें दोनों के परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास करीबी ही शामिल हुए थे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी, आजतक अटूट है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On