एक-दूसरे पर मर मिटने को तैयार थे Ajay Jadeja और Madhuri Dixit, फिर क्यों अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी?

Ankit Singh
Published On:
Ajay Jadeja

हिंदी सिनेमा और क्रिकेट जगत का रिश्ता काफी पुराना रहा चुका है। चाहे वो उस समय में Mansoor Ali Pataudi और Sharmila Tagore की बात हो या फिर आज के समय में Virat Kohli और Anushka Sharma की, दोनों ने ही हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसेस को अपना लाइफ पार्टनर चुना और दोनों का प्यार बाकियों के लिए एक प्रेरणा भी बन गया। हालांकि क्रिकेट जगत और हिंदी सिनेमा की एक प्रेम कहानी ऐसी भी है, जो शुरू तो हुई, लेकिन पूरी ना हो सकी।

Ajay Jadeja

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, क्रिकेट जगत के प्रिंस कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी Ajay Jadeja और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri Dixit की। जी हां, सच तो यही है कि अजय और माधुरी एक समय में एक-दूसरे से बेहद ही प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन फिर दोनों की जिंदगी में एक ऐसा तूफान आया, जिसने हमेशा के लिए दोनों को अलग कर दिया।

ये भी पढ़ें: T20I करियर में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

2 1593773695

Ajay Jadeja और Madhuri Dixit की प्रेम कहानी

आपको बता दें कि 90 के दशक में अजय और माधुरी की प्रेम कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जहां एक तरफ माधुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थी, तो वहीं अजय जडेजा को भी क्रिकेट जगत के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड खिलाड़ियों में गिना जाता था। दोनों की प्रेम कहानी की शुरूआत एक मैगजीन के कवर शूट से हुई थी। उस समय माधुरी का नाम संजय दत्त और अनिल कपूर के साथ भी जुड़ा था, लेकिन धक-धक गर्ल का दिल तो अजय जडेजा पर आ गया था। इस तरह दोनों के प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और दोनों का प्यार परवान भी चढा।

60498394

फिल्मों में काम करना चाहते थे अजय जडेजा

खबरें तो यह भी हैं कि माधुरी के प्यार में एक समय ऐसा भी आया कि अजय फिल्मों में काम करना चाहते थे और माधुरी ने कई डायरेक्टर्स से उनके लिए सिफारिश भी की थी। हालांकि इससे पहले कि ऐसा हो पाता, अजय के करियर में बड़ा ही खराब दौर आया और एक समय पर मैदान में रनों की बारिश करने वाले जडेजा के बल्ले से रन निकलना ही बंद हो गए।

ये भी पढ़ें: टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 भारतीय गेंदबाज

main qimg bb34b8efbe3c19c44527b75cef2fa8a4 lq

अजय जडेजा के परिवार को था इस प्यार से ऐतराज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय और माधुरी के प्यार के बीच क्रिकेटर का परिवार आ गया था। दरअसल, जडेजा शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे और माधुरी एक मीडिल क्लास ब्राह्मण परिवार की बेटी थी। ऐसे में जडेजा के परिवार को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन माधुरी के परिवार को इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था। हालांकि इसके बाद अजय जडेजा का नाम साल 1999 में मैच फिक्सिंग में आया।

dszefesf

इस घटना ने पूरे देश को चौका दिया और साथ ही साथ माधुरी के परिवार की सोच भी बदल दी। ऐसे में माधुरी के परिवार ने अजय और माधुरी के रिश्ते को ठुकरा दिया और माधुरी ने भी यही किया। ऐसे में तभी से दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गई और दोनों का प्यार अधूरा रह गया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On