Ajinkya Rahane ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अंगुली में चोट लगने के बावजूद भी करते रहे बल्लेबाजी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे WTC Final 2023 मुकाबले में भारत की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने एक-एक करके ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। हालांकि Ajinkya Rahane अकेले ही एक तरफ से लड़ते रहे और 89 रनों की पारी खेलते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की है।

FyLkhEIaIAYug9l 1

ये भी पढ़ें:  IPL 2023: जब फाइनल मैच में 0 रन पर आउट हो गए थे MS Dhoni, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा ने दिया था ऐसा रिएक्शन, Watch Video!

Ajinkya Rahane ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि जब पूरी भारतीय टीम एक तरफ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने अपना विकेट गंवाए जा रही थी, तब Ajinkya Rahane एक तरफ से अकेले ही योद्धा की तरह डटे रहे और शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

FyLnJA7aQAAZZLr

Rahane ने टेस्ट में पूरे किए 5000 रन

उन्होंने इस मैच में 129 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 89 रनों की पारी खेली। इस धमाकेदार पारी के साथ ही रहाणे ने टेस्ट मैचों में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वो ऐसा करने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: दौलत के मामले में भी कोहली और धोनी को भी मात देते हैं Sachin Tendulkar

लगातार दूसरी बार भारत के लिए स्कोर किए सबसे ज्यादा रन

आपको बता दें कि इस मैच में रहाणे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्कोर किए हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में WTC Final 2021 के दौरान New Zealand के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 49 रन स्कोर किए थे। वहीं अब एक बार फिर WTC Final 2023 में 89 रन स्कोर करके Rahane लगातार दूसरी बार ये कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे WTC Final के दोनों मुकाबलों में पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On