12 जुलाई से वेस्टइंडीज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। WTC 2023-2025 के तहत कैरेबियाई जमीन पर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़े: Viral Video: क्लियर रन आउट होकर भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, कैसे हुआ ये चमत्कार? Watch Video!
Ajinkya Rahane पर टिकी होंगी सबकी नजरें
वहीं इस बार इस दौरे के लिए भारतीय टीम के दमदार टेस्ट खिलाड़ी Ajinkya Rahane का भी चयन किया गया है। इस सीरीज में रहाणे उप-कप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं। इस दौरान सभी की निगाहें एक बार फिर रहाणे पर टिकी होंगी, जिन्होंने IPL 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। वहीं इस दौरान उनके पास एक बड़ी सफलता हासिल करने का भी सुनहरा मौका है।
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Rahane
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर अजिंक्य रहाणे के पास भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी Kapil Dev का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। दरअसल, रहाणे ने अब तक 83 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में लगभग 39 की औसत से 5,066 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं कपिल देव के नाम टेस्ट करियर में 5248 रन दर्ज हैं।
ऐसे में कैरेबियाई जमीन पर 182 रन बनाते ही रहाणे रनों के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ देंगें। इसी के साथ अजिंक्या रहाणे टेस्ट फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।