7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 469 रनों पर ऑल आउट कर दिया। हालांकि पहली पारी में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडियों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन करते हुए सभी को निराश कर दिया।
Rahane हैं टेस्ट के परफेक्ट खिलाड़ी
इस बीच Ajinkya Rahane अकेले ही एक योद्धा बनकर सामने आए और शानदार पारी खेलते हुए टीम को एक बार फिर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए बड़ी योगदान दिया है। उन्हें टेस्ट के लिए एक परफेक्ट प्लेयर कहा जाता है और ऐसा क्यों ये हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े बताते हैं।
ये भी पढ़े: Ajinkya Rahane ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अंगुली में चोट लगने के बावजूद भी करते रहे बल्लेबाजी
Away from home, Ajinkya Rahane always finds a way 💪https://t.co/fLN9bDUH1i #WTCfinal pic.twitter.com/G8ZZI9iZmO
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 10, 2023
यहां देखें Ajinkya Rahane के टेस्ट आंकड़े
आपको बता दें कि रहाणे भारतीय ग्राउंड पर टेस्ट मैचों में जिस सहजता से रन बनाते हैं, विदेशी ग्राउंड पर उससे भी बेहतरीन औसत से स्कोर करते हैं। उन्होंने होम ग्राउंड पर 50 इनिंग खेले हैं, जिसमें 35.73 की औसत से 1644 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं विदेशी धरती पर कुल 91 इनिंग में रहाणे ने 40.67 की औसत से 3376 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़े: Shardul Thakur ने द ओवल में रचा इतिहास, इन दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में हुए शामिल
WTC Final 2023 में रहाणे का प्रदर्शन
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने इस बार WTC Final 2023 की पहली पारी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 129 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रनों की पारी खेली। खास बात यह है कि रहाणे के बल्ले से ये शानदार पारी तब आई, जब टीम को इसकी सख्त जरुरत थी, क्योंकि भारतीय टीम के बाकी सभी दिग्गज बल्लेबाज पहले ही पवेलियन लौट चुके थे।