Ajinkya Rahane ने लपका अद्भुत कैच, पूरे स्टेडियम में उड़े सबके होश, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Ajinkya Rahane

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक बार फिर मजबूत पकड़ बनाती नजर आ रही है। इस मैच में पहले दिन से ही भारतीय टीम की स्थिति मजबूत नजर आ रही है और अब तीसरे दिन की समाप्ति पर भी भारतीय टीम बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग में भी जबरदस्त कमाल करती नजर आ रही है।

ाि्ोौ

इस दौरान जहां एक तरफ R Ashwin एक के बाद एक गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ Ajinkya Rahane इस टेस्ट सीरीज में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। हालांकि इस दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बेहद ही शानदार कैच लपक कर Ajinkya Rahane ने साबित कर दिया कि टीम में उनकी जरूरत है।  

ये भी पढ़ें: International Cricket में 0 पर आउट हुए बिना लगातार 100 से ज्यादा पारियां खेलने वाले खिलाड़ी

Ajinkya Rahane ने लपका शानदार कैच

गौरतलब है कि Ajinkya Rahane ने एक बार नहीं बल्कि कई बार ये साबित किया है कि वो कितने दमदार फील्डर हैं। स्लिप में खड़े रहकर वो एक से बढ़कर एक दमदार कैच लपक चुके हैं। ऐसे में इन दोनों ही टेस्ट मैचों में बल्ले से कुछ कमाल ना दिखा पाने के बाद अब अजिंक्य रहाणे ने फील्डिंग में ऐसा कमाल किया कि सभी ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली। दरअसल, इस मैच के दौरान रहाणे ने German Blackwood का इतना शानदार कैच पकड़ा कि सभी हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें:International Cricket में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

rahane 1690100393

रहाणे के अद्भुत कैच ने उड़ाए सबके होश

आपको बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन 20 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे German Blackwood के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिस पर भरोसा कर पाना उनके लिए भी मुश्किल हो गया। दरअसल, इस दौरान Ravindra Jadeja की गेंद पर Ajinkya Rahane ने जर्मेन ब्लैकवुड का ऐसा खतरनाक कैच पकड़ा कि सभी के होश उड़ गए। दरअसल, ब्लैकवुड के बल्ले से गेंद टकराकर जैसे ही हवा में उड़ी, पहले से ही तैनात रहाणे ने बाई ओर एक हाथ से ही डाइव लगाकर ऐसा शानदार कैच लपका कि देखने वाले देखते ही रह गए। राहाणे का ये कैच इतना बेहतरीन था कि इसे इस सीरीज का सबसे दमदार कैच करार दे दिया गया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On