Ambati Rayudu ने एक बार फिर साधा विराट पर निशाना, RCB मैनेजमेंट की भी लगाई क्लास

Pranjal Srivastava
Published On:
Ambati Rayudu

प्लेऑफ के रेस की आखिरी लड़ाई में Royal Challengers Bengaluru द्वारा Chennai Super Kings की हार CSK के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी Ambati Rayudu को जरा भी रास नहीं आ रही है। इस मुकाबले के बाद से ही वो लगातार RCB को लेकर आलोचक बन गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।

वहीं इस बीच वो RCB मैनेजमेंट और विराट कोहली पर कटाक्ष करने से भी नहीं थक रहे हैं। IPL 2024 Eliminator मुकाबले में ही आरसीबी की हार के बाद रायुडू ने कोहली पर जमकर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि “आईपीएल ट्रॉफी सिर्फ चिल्लाने और जश्न मनाने से नहीं जीती जा सकती। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए आपको प्लेऑफ में अच्छा खेलना होता है और सभी ज़रूरी मुकाबले को जीतना पड़ता है।”

वहीं इसी कड़ी में वो एक बार फिर RCB के खिलाफ आग उगलते नजर आए हैं। दरअसल, हाल ही में रायुडू ने अपने एक्स हैंडल पर आरसीबी के खिलाफ कटाक्ष करते हुए कहा है कि RCB मैनेजमेंट न सिर्फ निजी रिकॉर्ड पर ध्यान देता है, बल्कि उन्होंने शानदार खिलाड़ियों को बाहर निकाल दिया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

Ambati Rayudu ने फिर साधा RCB पर निशाना

दरअसल, रायुडू ने अपने एक्स हैंडल पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, “मैं वास्तव में उन सभी आरसीबी समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का समर्थन किया है। अगर मैनेजमेंट और लीडर्स के लिए पर्सनल माइलस्टोन से पहले टीम का हित ऊपर होता तो आरसीबी ने कई खिताब जीते होते।”

इसके साथ ही उन्होंने RCB से अपनी टीम में सुधार करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि, “बस याद रखें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। अपने प्रबंधन को उन खिलाड़ियों को लाने के लिए बाध्य करें जो टीम के हितों को पहले रखेंगे। मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On