IPL 2024 में कोहली की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित हुए अनिल कुंबले, बोलें – “टी20 विश्व कप में भी इस फॉर्म को जारी रखें”

Pranjal Srivastava
Published On:
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरी बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों IPL 2024 में छाए हुए हैं। RCB की तरफ से खेल रहे विराट इस सीजन में सर्वाधिर रन स्कोरर खिलाड़ी बने हुए हैं और ऑरेंड कैप के हकदार भी। उन्हें लेकर बीच में स्ट्राइक रेट विवाद भी छिड़ा था, जिसमें गावस्कर ने उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़े किए थे। हालांकि कोहली ने इसका जवाब भी अपने ही अंदाज में दिया।

उन्होंने हाल ही में PBKS के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ 92 रनों का पारी खेली, जिसमें चौकों से ज्यादा छक्के शामिल थे। ऐसे में अब उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देख अनिल कुंबले ने कोहली को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज से टी20 विश्व कप में यही फॉर्म बरकरार रखने को कहा हैं।

Virat Kohli की तूफानी बल्लेबाजी से इम्प्रेस हुए अनिल कुंबले

बता दें कि अनिल कुंबले ने हाल ही में जियोसिनेमा पर डिबेट के दौरान विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि,“वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें इस आईपीएल में ब्रेक मिला था और तब से, वह उत्कृष्टता की खोज में लगातार लगे हुए हैं। आप इसे देख सकते हैं। वह 634 रनों के साथ स्कोरिंग तालिका में शीर्ष पर हैं, और मुझे यकीन है आरसीबी के लिए, आप चाहेंगे कि वह अगले दो मैच जीतें और उम्मीद करें कि क्वालीफाई करें, लेकिन भारत के लिए, आप चाहेंगे कि उनका फॉर्म विश्व कप में भी जारी रहे।”

IPL 2024 के ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली

गौरतलब है कि IPL 2024 में विराट कोहली काफी खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भले ही इस सीजन में उनकी टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विराट ने एक या 2 मैच छोड़कर लगभग सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। मौजूदा आईपीएल 2024 में भी, कोहली पारियों में 70.44 की औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 634 रन के साथ लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On