Saeed Anwar ने महिलाओं को लेकर दिया बेतुका बयान, बोलें- ‘पाकिस्तान में महिलाओं के काम करने की वजह से…’

Pranjal Srivastava
Published On:
Saeed Anwar

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आए दिन अपने किसी ना किसी विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में छाए ही रहते हैं। ऐसा ही कुछ पाक टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सईद अनवर ने भी किया है। दरअसल, उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो महिलाओँ पर कुछ विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को कहते हुए सुना जा सकता है कि जब से महिलाओं ने काम करना शुरू किया है तब से पाकिस्तान में तलाक की दर बढ़ गई है। इसके अलावा भी सईद अनवर ने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की फाइनेंशियल स्वतंत्रता को लेकर कई विवादित बातें कही हैं, जिसे लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की है।

Saeed Anwar का महिलाओं को लेकर बेतुका बयान

आपको बता दें कि सईद अनवर का ये बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, “जब से महिलाओं ने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया है, पिछले तीन वर्षों में तलाक की दर 30 प्रतिशत बढ़ गई है।”

वहीं इस वीडियो में उन्हें आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि, “पत्नियां कहती हैं, भाड़ में जाओ तुम, मैं खुद कमा सकती हूं। मैं अपने दम पर घर चला सकती हूं। ये गेम पूरा प्लान है। जब तक आपको दिशानिर्देश नहीं मिलेंगे, आप इस गेम प्लान को नहीं समझ पाएंगे।”

सईद अनवर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “मैंने दुनिया की यात्रा की है। मैं अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से लौट रहा हूं। युवा पीड़ित हैं, परिवार बुरी स्थिति में हैं। कपल आपस में लड़ रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें पैसे के लिए अपनी महिलाओं से काम कराना पड़ता है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On