Asia Cup 2025 – Asia Cup 2025 Final के बाद पाकिस्तान क्रिकेट पर सबसे तीखा हमला देश के ही पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने बोला है। कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान की यह अब तक की सबसे खराब टीम चुनी गई और चयनकर्ताओं ने क्रिकेट का “बेड़ा गर्क” कर दिया।
कनेरिया का रोस्ट—“ये कप्तान कहां से आया?”
अपने फेसबुक वीडियो में कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा—
“पाकिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की थी। फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने अच्छा खेला। लेकिन 113 पर एक विकेट से पूरी टीम 40 रन के अंदर ढह गई। ये कैसी बैटिंग है?”
कनेरिया ने तंज कसते हुए पूछा—“इस टीम में बाबर आजम और रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ियों की जगह नहीं है। ये कप्तान कहां से आया है? कराची के क्लब लेवल क्रिकेट में ऐसे हजारों बल्लेबाज और कप्तान मिल जाएंगे। ये लोग कहां से लेकर आए हो? पाकिस्तान की अब तक की सबसे खराब टीम चुनी है।”
पहले शेयर किया टीवी वाला मीम
फाइनल से पहले ही दानिश कनेरिया सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाते रहे। उन्होंने एक्स पर एक मीम पोस्ट किया जिसमें लोहे के पिंजरे में बंद टीवी दिखाई दे रहा था। यह मीम पाकिस्तान में मैच हारने के बाद टीवी तोड़ने की आदत पर तंज था।
मीम में कोई शब्द नहीं लिखा गया था, लेकिन पाकिस्तानी फैंस आगबबूला हो गए और कनेरिया को भला-बुरा कहने लगे।
धर्म के आधार पर भेदभाव का दर्द
कनेरिया पहले भी कई बार बता चुके हैं कि अपने खेल के दिनों में उन्हें टीम के भीतर भेदभाव झेलना पड़ा क्योंकि वे हिंदू थे। उन्होंने दावा किया कि उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला गया था।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ योहाना को भी इस दबाव में ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाना पड़ा और उनका नाम बदलकर मोहम्मद यूसुफ रखा गया।
आज वही मोहम्मद यूसुफ भारत के खिलाफ बयानबाजी में आतंकी संगठनों के सरगनाओं जैसी भाषा इस्तेमाल करते दिखते हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेट पर सवाल
कनेरिया के बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर टीम इंडिया एशिया कप की रिकॉर्ड 9वीं ट्रॉफी जीतकर जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में आलोचना और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे।