Asia Cup 2025 – ‘हैंडशेक विवाद’ थमने का नाम नहीं ले रहा। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने इस मामले को और गरमा दिया है।
लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रमीज ने सीधे तौर पर आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए। यही नहीं, उन्होंने पाइक्रॉफ्ट को “फिक्सर” तक कह डाला।
रमीज राजा के सनसनीखेज आरोप
रमीज राजा का कहना है कि पाइक्रॉफ्ट भारतीय टीम के ‘फेवरेट’ हैं और ज्यादातर मौकों पर भारतीय मैचों में ही नजर आते हैं। उन्होंने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत से जुड़े 90 से ज्यादा मुकाबलों में रेफरी या अंपायर की भूमिका निभाई है। रमीज ने कहा,
“जब भी मैं टॉस के लिए जाता हूं, वह हमेशा वहीं मौजूद रहते हैं। यह आंकड़े एकतरफा हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। क्रिकेट एक निष्पक्ष मंच है, लेकिन यहां पक्षपात की झलक मिल रही है।”
PCB के भीतर उठापटक और अहम बैठक
यूएई के खिलाफ ग्रुप मैच से पहले पाकिस्तान टीम करीब एक घंटे तक होटल में ही रुकी रही। दरअसल, PCB ने खिलाड़ियों को मैदान पर भेजने से मना कर दिया था।
इसी दौरान लाहौर में PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बोर्ड अधिकारियों के साथ पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और नजम सेठी की बैठक बुलाई। गहन चर्चा के बाद टीम को खेलने की अनुमति मिली और पाकिस्तान ने यूएई को हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली।
मोहसिन नकवी का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी ने कहा,
“14 सितंबर से यह विवाद जारी है। हमारी आपत्ति मैच रेफरी की भूमिका पर थी। अभी कुछ देर पहले रेफरी ने टीम प्रबंधन से बात की और माना कि हाथ मिलाने वाली घटना नहीं होनी चाहिए थी। हमने आईसीसी से इस आचार संहिता उल्लंघन की जांच की मांग पहले भी की थी।”
राजनीति बनाम क्रिकेट
नकवी ने यह भी साफ किया कि PCB राजनीति को खेल से अलग रखना चाहता है। उन्होंने कहा,
“क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना जरूरी है। अगर हमें बहिष्कार का बड़ा फैसला लेना होता, तो प्रधानमंत्री से लेकर सरकारी अधिकारियों तक सब हमारे साथ खड़े थे। लेकिन हमने खेल को खेल ही रहने देने का फैसला किया।”