Asia Cup 2025 – भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल का टिकट तो पक्का कर लिया, लेकिन टीम की बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलावों पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कड़ा एतराज जताया है। गावस्कर का कहना है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी क्रम में इतनी छेड़छाड़ करके टीम की लय बिगाड़ दी।
गावस्कर ने जताई नाराजगी
इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा कि थोड़े-बहुत बदलाव ठीक हैं, लेकिन इतना फेरबदल टीम की तालमेल को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने साफ कहा कि बैटिंग ऑर्डर को भी लय की जरूरत होती है और खिलाड़ियों की तय भूमिका में बड़ा बदलाव करना समझदारी नहीं थी।
शिवम दुबे को लेकर सवाल
गावस्कर ने खासतौर पर शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले पर आपत्ति जताई। उनके मुताबिक दुबे एक फिनिशर हैं और 5 या 6 नंबर पर टीम को मजबूती देते हैं। ऐसे खिलाड़ी को अचानक ऊपर भेजना टीम रणनीति के लिहाज से पेचीदा कदम साबित हो सकता है।
कप्तान सूर्या पर तीखी टिप्पणी
महान बल्लेबाज ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पिछले मैच में रन नहीं बने थे, ऐसे में कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दिखानी जरूरी थी। लेकिन सूर्या नंबर 4 पर आकर वही शॉट खेलकर आउट हो गए जो उनकी ताकत है। पर जब आप फॉर्म में संघर्ष कर रहे हों तो पिच समझने तक धैर्य रखना चाहिए।”
गावस्कर का मानना है कि सूर्या को पहले 25-30 रन बनाकर सेट होना चाहिए था और फिर अपने शॉट्स खेलना चाहिए था। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बल्लेबाजी की कमजोरियों के बावजूद गेंदबाजों ने भारत को मैच जिताया।
भारत फाइनल में, अब सेमीफाइनल जैसा मुकाबला
भारत की जीत से टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। श्रीलंका पहले ही बाहर हो चुका है, इसलिए यह मैच वर्चुअल सेमीफाइनल की तरह होगा। जो भी टीम जीतेगी, वह 28 सितंबर को फाइनल में भारत से भिड़ेगी।