Asia Cup – एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है, लेकिन ट्रॉफी विवाद (Asia Cup Trophy Controversy) अब भी थमा नहीं है। भारत ने 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टीम इंडिया को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली।
दरअसल, एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पाकिस्तानी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और बीसीसीआई के बीच इस मुद्दे पर बड़ा गतिरोध बना हुआ है।
भारत ने ट्रॉफी लेने से किया था इनकार
फाइनल में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों ने यह निर्णय पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के समर्थन में लिया था। नकवी ने उसी दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत-विरोधी पोस्ट किए थे, जिससे माहौल और बिगड़ गया।
अब ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय (दुबई) में पड़ी है और नकवी ने साफ कहा है कि “बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई आए और ट्रॉफी उनसे ले जाए।” लेकिन भारतीय बोर्ड ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
बीसीसीआई का रुख स्पष्ट: “हम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे”
एसीसी के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और श्रीलंका व अफगानिस्तान बोर्ड के प्रतिनिधियों ने एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी भारत को सौंपने की मांग की थी।
हालांकि नकवी ने दो टूक जवाब दिया कि “ट्रॉफी तभी दी जाएगी जब भारतीय प्रतिनिधि खुद दुबई आएंगे।”
सूत्र ने कहा,
“बीसीसीआई ने साफ किया है कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। अब यह मुद्दा अगले महीने होने वाली आईसीसी बोर्ड बैठक में उठाया जाएगा।”
गौरतलब है कि आईसीसी के वर्तमान प्रमुख जय शाह, बीसीसीआई के पूर्व सचिव हैं। ऐसे में अगली बैठक में इस मसले पर गंभीर चर्चा तय मानी जा रही है।
नकवी ने ट्रॉफी रोकने के दिए निर्देश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान लौटने से पहले नकवी ने एसीसी स्टाफ को निर्देश दिया कि
“ट्रॉफी उनके आदेश के बिना किसी को नहीं दी जाए और न ही उसे कहीं से हटाया जाए।”
इस निर्देश के बाद मामला और उलझ गया है। सूत्रों का कहना है कि यह विवाद अब सिर्फ ट्रॉफी का नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों का प्रतीक बन चुका है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव
एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच पहले ही तनातनी देखी गई थी। भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार किया था। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए — और तीनों में भारत ने जीत दर्ज की।
नकवी ने तब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत की सैन्य कार्रवाई का मजाक उड़ाने वाले वीडियो और मीम्स शेयर किए थे, जिससे बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेटर्स बेहद नाराज़ हुए।
एसीसी बैठक में भी हुई तीखी बहस
ट्रॉफी विवाद के बाद बीसीसीआई और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच एसीसी मीटिंग में तीखी नोकझोंक हुई। भारतीय अधिकारियों ने नकवी से कहा कि उनके रवैये ने क्रिकेट की “स्पोर्ट्समैनशिप” पर सवाल खड़े किए हैं।
अब सभी की निगाहें आईसीसी की बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि एशिया कप की ट्रॉफी आखिर कब और कैसे टीम इंडिया को सौंपी जाएगी।















