AUS vs BAN: बारिश में भी बरकरार रहा ऑस्ट्रेलिया के जीत का रथ, सुपर-8 मुकाबले में DLS नियम के तहत बांग्लादेश को दी करारी मात

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs BAN

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत का लय बरकरार रखे है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में भी कंगारु टीम ने शानदार जीत दर्ज की। आश्चर्य की बात तो यह रही कि बारिश के कारण ये मुकाबला पूरा भी ना हो सका, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे दी।

बांग्लादेश ने दिया था 141 रनों का लक्ष्य

दरअसल, AUS vs BAN मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसके तहत उन्हें पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया, जब स्टार्क ने Tanzid Hasan को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं इसके बाद Adam Zampa ने लिटन दास को भी महज 16 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 36 गेंदों पर 41 रनों रनों की शानदार पारी के साथ टीम को संभाला।

वहीं तौहीद हृदोय ने भी महज 28 रनों पर 40 रन बनाकर कप्तान का पूरा साथ दिया। हालांकि इसके अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजी के सामने टिक ना सका। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Pat Cummins ने हैट्रिक ली। जाम्पा को 2, जबकि स्टार्क, मैक्सवेल और स्टॉयनिस को 1-1 विकेट मिले।

DLS नियम के चलते जीती ऑस्ट्रेलिया

इस मुकाबले की शुरूआत के पहले से ही बारिश ने गड़बड़ी के संकेत देने शुरू कर दिए थे। इसके तहत टॉस में भी देरी हुई थी। ऐसे में बारिश का खराब रुख देखते हुए कंगारू टीम ने 141 रनों का पीछा तूफानी अंदाज में करना शुरू किया। इस दौरान David Warner और Travis Head ने मिलकर टीम को तूफानी शुरूआत दी। जहां वॉर्नर ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, तो वहीं हेड 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श भी महज 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं अब वॉर्नर का साथ देने उतरे मैक्सवेल, जिन्होंने महज 6 गेंदों पर 14 रन बनाए। हालांकि एक बार फिर बारिश ने खलल डाली और मैच पर ब्रेक लग गया। इसके बाद बारिश रुकी नहीं और मैच रद्द कर दिया। हालांकि इसका फायदा कंगारू टीम को हुआ, क्योंकि DLS नियम के तहत उन्हें 28 रनों से जीत मिल गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On