T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम अबतक अजेय रही है। पहले ग्रुप स्टेज और इसके बाद सुपर-8 में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस स्टेज में 2 जीत दर्ज करने के बाद अब आज सोमवार यानी 24 जून को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में मुकाबला खेलेगी।
आज का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि अगर आज टीम इंडिया जीत दर्ज करती है, तो वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। सुपर-8 का ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें इसे जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –
AUS vs IND Pitch Report
बता दें कि डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही काफी शानदार मानी जाती है। इस पिच का मिजाज शुरूआत में गेंदबाजों के अनुकूल देखा जाता है, तो वहीं बाद के ओवरों में ये पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है। इसमें भी पिच धीमी होने के कारण यहां स्पिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा सफलता मिलने के चांस हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।