AUS vs IND Weather Report: क्या बारिश में धुल जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मुकाबला? सेंट लुसिया में बूंदा-बांदी जारी

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs IND

भारतीय टीम को सुपर-8 स्टेज का तीसरा मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेलना है। सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए दोनों टीमों को ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में ये मुकाबला जाहिर तौर पर बेहद रोमांचक होने वाला है।

हालांकि अब इस मैच से पहले मौसम ने एक बार फिर फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, सेंट लूसिया में आज सुबह से ही बूंदा बांदी देखी जा रही है, जो अबतक जारी है। ऐसे में अब डर ये है कि कहीं ये मुकाबला बारिश की बली ना चढ़ जाए।

AUS vs IND Weather Report

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश की 50-55% संभावना है और तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा। दोपहर के समय आर्द्रता लगभग 77% होगी और आकाश 94% बादलों से ढका रहेगा। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मैच शुरू होने से तीन घंटे तक बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बावजूद देर शान मौसम में काफी सुधार होने की भी संभावना है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On