AUS vs OMAN: ऑस्ट्रेलिया ने भी जीत के साथ की अपने अभियान की शुरूआत, ओमान को 39 रनों से दी मात

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs OMAN

6 जून की सुबह 6 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें कंगारु टीम ने 39 रनों से शानदार जीत दर्ज की। कंगारू टीम के लिए ये इस मेगाटूर्नामेंट का पहला मुकाबला था, जिसमें जीत के साथ ही उन्होंने अपने अभियान की शुरूआत की है।

Australia ने दिया था 165 रनों का लक्ष्य

बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसके तहत उन्हें 3 झटके तो जल्दी ही लग गए, जिसमें Travis Head (12), Mitchell Marsh (14) और Glenn Maxwell डक पर ही आउट हो गए। हालांकि कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे David Warner अकेले ही टिके रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं दूसरी तरफ Marcus Stoinis ने भी उनका भरपूर साथ निभाया और उन्होंने महज 36 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 67 रन ठोक डाले। दोनों की इस महत्वपूर्ण पारियों के बदौलत कंगारू टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

39 रन पीछे रह गई OMAN

165 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी ओमान की शुरूआत ही बेहद खराब रही और टीम के दोनों ओपनर्स 10 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी विकटों का सिलसिला जारी ही रहा। ओमान की तरफ से सबसे बड़ी पारी Ayaan Khan ने खेली। उन्होंने 30 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए।

वहीं इसके अलावा Mehran Khan ने 16 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्कों की बदौलत 27 रन और Aqib llyas ने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद ओमान की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 125 रन ही बना सकी। ऐसे में उन्हें इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On