ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में को भी कंगारू टीम ने अपने नाम कर लिया है। ऐसे में इसके साथ अब सीरीज पर भी कंगारू टीम का कब्जा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और लगातार दूसरी बार पाक टीम को निराशा का सामना करना पड़ा है। वहीं इस हार से पाक टीम को एक बड़ा झटका भी लग गया है।
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम को अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जहां इस मैच में हार से पहले पाक टीम WTC Points Table में दूसरे पायदान पर थी, तो वहीं उन्हें एक हार ने ही 3 पायदान नीचे यानी की पांचवें पायदान पर पहुंचा दिया है।
Pakistan fought hard in Melbourne, but Australia's pacers bowled their hearts out to win the series!https://t.co/o2UAnXbS93 #AUSvPAK pic.twitter.com/Iqmq2wnDJB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 29, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई बल्ले-बल्ले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां एक तरफ पाक टीम इस मैच में हार के बाद 3 पायदान नीचे पहुंच गई है, तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीेम को लगातार दूसरी जीत से काफी फायदा हुआ है और वो अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब ना तो पाकिस्तान के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरी पोजीशन रही है और ना ही ये सीरीज, क्योंकि 2-0 से कंगारू टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम की हार से भी प्वाइंट टेबल में हुई उथल-पुथल
इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में भारत की हार से भी प्वाइंट टेबल में उथल पुथल मची हुई थी। हार के बाद जहां भारतीय टीम पांचवे पायदान पर पहुंच गई थी, तो वहीं अफ्रीकी टीम टॉप पर। हालांकि इसके बाद ICC ने भी स्लो ओवर के चक्कर में भारतीय टीम के 2 अंक घटा दिए, जिसके कारण टीम इंडिया पहले पायदान से सीधे छठे पायदान पर पहुंच गई।