ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसमें से पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने पाक को करारी मात देकर 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला फिलहाल 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन गजब का ही ड्रामा देखने को मिला, जिसके कारण लंच ब्रेक के बाद अतिरिक्त 5 मिनट के लिए मुकाबला रोकना पड़ा।
दरअसल, लंच ब्रेक के बाद मैदान में सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद अतिरिक्त 5 मिनट तक खेल रुका रहा और इसका कारण और भी हैरान करने वाला था, क्योंकि इस बार खेल रुकने का कारण फैंस या कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि मैच के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ रहे।
A wild Richard Illingworth appeared! #AUSvPAK pic.twitter.com/7Rsqci4whn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2023
लंच ब्रेक के बाद भी क्यों रुका रहा मैच?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉक्सिंग डे पर शुरू हुए इस मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर वापस आ गए। हालांकि इस बीच मैच अंपायर Richard Illingworth मैदान से गायब दिखे। ऐसे में जितनी देर तक वो अपनी जगह से गायब रहे, उतनी देर तक मैच भी शुरू नहीं हो सका। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर 5 मिनट तक अंपायर थे कहां?
को बता दें कि रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ लंच ब्रेक के समय एक ड्रामा हो गया और इस हादसे के बाद कॉमेंटेटर ने खुलासा करते हुए बताया कि जब इलिंगवर्थ लंच के बाच अपने रूम में आ रहे थे, तब वह लिफ्ट में फंस गए थे। यही कारण है कि लंच के बाद भी वो 5 मिनट तक मैदान से गायब रहे। आखिरकार जब लिफ्ट ठीक हुई, तब वो मैदान पर वापसी कर पाए और मैच शुरू हो पाया।
मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 318 रन बनाए, जिसके जवाब में पहली पारी में पाक टीम महज 264 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं इसके बाद अब दूसरी पारी में भी कंगारू टीम 241 रनों की बढ़त ले चुकी है और फिलहाल उनके 4 विकेट शेष हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान टीम को चौथे दिन की शुरूआत में ही चमत्कार करना होगा और कंगारू टीम को बड़ी बढ़त बनाने से रोकना होगा। वरना एक बड़े टारगेट को हासिल कर पाना पाक टीम के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।