AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहे बाबर आजम, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दिया ट्रोल

Ankit Singh
Published On:
AUS vs PAK

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान के पास भले ही बढ़त बन गई हो, लेकिन इसके बावजूद इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस पूरे दौरे के दौरान पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है। यहां तक कि पाक टीम के बेहतरीन प्लेयर Babar Azam का जलवा भी कंगारू गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाया है।

एक बार फिर फ्लॉप रहे Babar Azam

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद से ही बाबर से कप्तानी छिन ली गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम की जिम्मेदारी नवनियुक्त कप्तान Shan Masood के हाथों में दी गई है। वहीं बाबर आजम टीम के साथ एक मजबूत कड़ी के रूप में इस दौरे पर शामिल हुए हैं। हालांकि इसके बावजूद वो इस दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।

तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने जल्दी ही शुरुआती विकेट खो दिए, जिसके बाद बाबर आजम जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो सभी को उम्मीद थी कि वो पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को सपोर्ट देंगे। हालांकि इस बार भी पाक टीम को उनसे निराशा ही मिली। दरअसल, मैच के तीसरे दिन पाक की दूसरी पारी में भी बाबर आजम 52 गेंदों पर महज 23 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाबर का बल्ला रहा खामोश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए सभी 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में बाबर आजम ने अपनी टीम को निराश किया है। दरअसल, बाबर आजम ने पहले टेस्ट में महज 21 और 14 रनों की पारियां खेली थी। वहीं इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाबर के बल्ले से 1 और 41 रन ही निकले थे। इसके अलावा तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां बाबर ने 26 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में वो महज 23 रन ही बना सके।

ऐसे में अगर इस दौरे पर बाबर आजम के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 126 रन ही बनाए हैं, जो उनके जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी के लिए काफी निराशा की बात है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On