AUS vs PAK: पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच में ही किया बड़ा कमाल, 6 विकेट लेकर युवा गेंदबाज ने तोड़ी कंगारू टीम की कमर

Ankit Singh
Published On:
AUS vs PAK

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए David Warner ने शतक भी जड़ दिया। हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाज भी चुप नहीं रहे। खासकर एक गेंदबाज का जलवा कंगारूओं पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ा।

खास बात यह है कि इस गेंदबाज ने इस दौरे पर पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू किया है और पहले ही मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, पाक टीम के युवा गेंदबाज Aamer Jamal की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में 6 विकेट लेकर सभी को अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।

डेब्यू मैच में Aamer Jamal ने किया कमाल

आपको बता दें कि इस दौरे पर पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू करते हुए आमिर जमाल ने पहली ही पारी में 6 विकेट चटका लिए हैं। इस दौरान उन्होंने वॉर्नर, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, स्टार्क, पैट कमिंस और ल्योन को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी अपने डेब्यू मैच में ही साबित कर दी है और आने वाले समय में कई बड़ी टीमों को सोचने पर मजबूर भी कर दिया है।

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। इस दौरान पाक टीम ने Abdullah Shafique और Shan Masood जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का विकेट गंवाया है। वहीं फिलहाल Imam-Ul-Haq और Kurram Shahzad मैदान पर टिके हुए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On