ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए David Warner ने शतक भी जड़ दिया। हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाज भी चुप नहीं रहे। खासकर एक गेंदबाज का जलवा कंगारूओं पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ा।
खास बात यह है कि इस गेंदबाज ने इस दौरे पर पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू किया है और पहले ही मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, पाक टीम के युवा गेंदबाज Aamer Jamal की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में 6 विकेट लेकर सभी को अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।
A six-wicket haul for the debutant Aamer Jamal as Australia are bowled out for 487!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 15, 2023
🇵🇰 fans, pleased with the comeback on day 2 so far?https://t.co/ZF6dwXeT3p #AUSvPAK pic.twitter.com/4ofL8ObOPQ
डेब्यू मैच में Aamer Jamal ने किया कमाल
आपको बता दें कि इस दौरे पर पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू करते हुए आमिर जमाल ने पहली ही पारी में 6 विकेट चटका लिए हैं। इस दौरान उन्होंने वॉर्नर, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, स्टार्क, पैट कमिंस और ल्योन को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी अपने डेब्यू मैच में ही साबित कर दी है और आने वाले समय में कई बड़ी टीमों को सोचने पर मजबूर भी कर दिया है।
Pakistan took five wickets and batted for 53 overs today in Perth!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 15, 2023
Which team is ahead after two days of play? 🤔 https://t.co/ZF6dwXeT3p #AUSvPAK pic.twitter.com/xhsqMyEcS3
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। इस दौरान पाक टीम ने Abdullah Shafique और Shan Masood जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का विकेट गंवाया है। वहीं फिलहाल Imam-Ul-Haq और Kurram Shahzad मैदान पर टिके हुए हैं।