ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकबला मंगलवार यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में करारी हार के बाद अब पाक टीम दूसरे मैच को अपने कब्जे में करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। वहीं इस मुकाबले में पाक टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर Muhammad Rizwan ने अपनी विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीत लिया है।
इस मुकाबले के दौरान उन्होंने एलेक्स कैरी का ऐसा बेहतरीन कैच एक हाथ से लपका की सभी खिलाड़ी और फैंस हैरान रह गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो को काफी तेजी से साझा कर रहे हैं और लगातार उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
Can we say Rizwan was the difference in our good performance.
— Naqeeb Ur Rehman (@Qeebi) December 27, 2023
Just a typical superman's performance from him behind the wkts.#AUSvsPAK pic.twitter.com/NQaYcDuprC
Muhammad Rizwan की शानदार विकेटकीपिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजवान की तरफ से ये नजारा मैच के 83वें ओवर में देखने को मिला, जब उनके सामने Alex Carey बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे पाक टीम के स्टार गेंदबाज Shaheen Shah Afridi। इस दौरान अफरीदी के इस ओवर की दूसरी गेंद को एलेक्स कैरी ने कवर में खेलने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए और ये गलती उनकी भारी पड़ गई।
ऐसा इसलिए क्योंकि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे पहुंच गई, जिसके बाद रिजवान ने हवा में सुपरमैन की तरह छलागं लगाकर शानदार कैच को लपक लिया। रिजवान के इस शानदार फुर्ती और मुस्तैदी के कारण कैरी को महज 4 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौटना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग रिजवान के इस अविश्वसनीय कैच की जमकर सराहना कर रहे हैं।
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान Marnus Labuschagne ने कंगारू टीम की तरफ से सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे दिन की समाप्ति तक अब पाकिस्तान ने 55 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। फिलहाल मोहम्मद रिजवान और आमेर जमाल क्रिज पर टिके हुए हैं।