AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल रहा पाक खिलाड़ियों का जलवा, दूसरे टेस्ट मैच में भी मिली हार, सीरीज पर कंगारूओं का कब्जा

Ankit Singh
Published On:
AUS vs PAK

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसमें से पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने पाक को करारी मात देने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में को भी कंगारू टीम ने अपने नाम कर लिया है। ऐसे में इसके साथ अब सीरीज पर भी कंगारू टीम का कब्जा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और लगातार दूसरी बार पाक टीम को निराशा का सामना करना पड़ा है।

पहले मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में पाक टीम जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरी थी, लेकिन एक बार फिर पाक टीम के बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया और उनके फ्लॉप प्रदर्शन के कारण उन्हें दूसरे मैच को भी गंवाना पड़ा। पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के सामने पानी मांगते नजर आए।

पहली पारी से ही था कंगारू टीम का पलड़ा भारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी से ही ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान पर हावी नजर आ रही थी। पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 318 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाक टीम बड़ा स्कोर करने के इरादे से तो मैदान पर उतरी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चली और नतीजा ये रहा कि पाक टीम महज 264 रनों पर ही ढेर हो गई।

79 रनों से हारी पाकिस्तान टीम

पहली पारी से ही अच्छी लीड मिलने के बाद दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। भले ही शुरूआती 4 विकेट सस्ते में गिर गए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में 262 रन बनाए। ऐसे में इसके बाद पाकिस्तान के सामने 316 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि एक बार फिर कंगारू गेंदबाज पाक टीम के बल्लेबाजों पर भारी पड़े।

नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान टीम के सभी स्टार बल्लेबाज एक के बाद एक पत्ते की तरह बिखर गए और पूरी पाक टीम महज 237 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 4 और जोश हेजलवुड ने एक विकेट झटका। ऐसे में पाक टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं सीरीज पर कंगारू टीम का कब्जा हो गया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On