ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकबला मंगलवार यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में करारी हार के बाद अब पाक टीम दूसरे मैच को अपने कब्जे में करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। इस मुकाबले में जहां एक तरफ मैदान पर कड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है, तो वहीं खिलाडी़ मैच के बीच मस्ती के पल ढूंढने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
दरअसल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं, जिसके बाद अब कंगारू टीम के पास 241 रनों की बढ़त हो गई है। वहीं तीसरे दिन मैच के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर Hasan Ali का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्षेत्ररक्षण के दौरान बाउंड्री पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
Get your body moving with Hasan Ali! #AUSvPAK pic.twitter.com/8Y0ltpInXx
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2023
मैच के दौरान डांस करने लगे Hasan Ali
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हसन अली मैच के दौरान बाउंड्री पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, फील्डिंग के दौरान हसन अली दौड़ते हुए बाउंड्री पर पहुंचते हैं और इस दौरान वो डांस करने लगते हैं, जिसके बाद उन्हें देख पीछे स्टैंड्स में मौजूद लोग भी उनका साथ देते हैं और उनके स्टेप्स को फॉलो करते हैं।
वीडियो में आगे आप देख सकते हैं डांस के बाद हसन अली ताली बजाकर फैंस का धन्यवाद करते हैं और बदले में फैंस भी ताली बजाकर हसन अली को धन्यवाद करते हैं। हसन अली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
दूसरे मुकबाले में भी हार की कगार पर पाकिस्तान
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकबला पाकिस्तान के लिए सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब दूसरे मुकबाले में भी आसार कुछ ऐसे ही नजर आ रहे है। पाकिस्तान अगर ये मैच हारता है तो जाहिर है कि वो सीरीज से भी हाथ धो बैठेगा। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम एक और जीत दर्ज करके सीरीज कब्जाने की ताक में है।