AUS vs PAK: सरफराज या रिजवान? नवनियुक्त कप्तान ने बताया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसे मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी!

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs PAK

Pakistan Team को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पाक टीम कंगारूओं की सरजमीं पर पहुंच भी चुकी है। वहां पहुंचकर नवनियुक्त कप्तान Shan Masood की अगुवाई वाली टेस्ट टीम ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वनडे विश्व कप 2023 में बुरी तरह से हारने के बाद अब ग्रीन टीम का लक्ष्य होगा कंगारुओं के खिलाफ इस सीरीज से जीत का आगाज करना।

ऐसे में नवनियुक्त कप्तान Shan Masood का कहना है कि, “हमारी कोशिश रहेगी कि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में डाल सकें। टेस्ट फॉर्मेट और इसका बेसिक अब बदल चुका है। यहां अब तेजी से रन और 20 विकेट चटकाने होते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेजी से रन जुटाएं और 20 विकेट प्राप्त करें।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसे मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी?

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम में Muhammad Rizwan और Sarfaraz Ahmed दोनों का चयन किया गया है। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि रिजवान और सरफराज अहमद में से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी? इस सवाल का जवाब भी शान मसूद ने दिया है। उन्होंने कहा है कि, “पिछली सीरीज में सरफराज अहमद ने दमदार अंदाज में वापसी की थी। हाल ही में संपन्न हुए डोमेस्टिक सीजन में वह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज थे।”

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, “सरफराज अहमद और मोहम्मद रिजवान दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं। हो सकता है इन दोनों बल्लेबाजों में से एक खिलाड़ी को केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जाए।” इस दौरान भले ही शान मसूद ने साफ- साफ कुछ ना कहा हो, लेकिन इशारों ही इशारों ने उन्होंने सरफराज अहमद को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी देने का मन बना लिया है।

AUS vs PAK टेस्ट सीरीज के लिए क्या होगी पाक टीम की प्लेइंग पोजीशन?

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के प्लेइंग पोजीशन पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं तीसरे पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने खुद का नाम दिया था। इसके बाद बाबर आजम की पोजीशन को लेकर शान मसूद ने कहा था कि, बाबर आजम हमारी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके बल्लेबाजी पोजिशन (नंबर 4) से कोई पंगा नहीं लेगा। ऐसे में साफ है कि बाबर आजम इस दौरे पर नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On