AUS vs PAK: पर्थ टेस्ट के पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी की हुई इतनी कुटाई, गेंदबाज के नाम दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs PAK

Pakistan Team इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत बीते दिन 14 दिसंबर से पर्थ में हो चुकी है। इस टेस्ट में पाक टीम पहले गेंदाबाजी कर रही है, जिसके तहत गुरुवार को पाकिस्तान टीम की तरफ से गेंदबाजी का आगाज करने तेज गेंदबाज Shaheen Afridi आए।

हालांकि इस दौरान मैच के पहले दिन और पहले ओवर में ही शाहीन शाह की इतनी कुटाई हुई कि उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी मौजूदा समय में पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं। इसके साथ ही नई गेंद से उनकी गेंदबाजी और भी घातक होती है। हालांकि पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन वो इतने महंगे साबित हुए कि उनके पहले ही ओवर में कंगारू सलामी बल्लेबाजों ने 14 रन ठोक डाले।

इसके साथ ही शाहीन शाह अफरीदी साल 2022 के बाद से टेस्ट क्रिकेट के ओपनिंग ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। मैच के दौरान कंगारू टीम के ओपनर्स ने पहली तीन गेंदों पर तीन सिंगल बटोरे। इसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार 2 चौके आए और आखिरी गेंद पर तीन रनों के साथ ओपनिंग ओवर में ही सलामी बल्लेबाजों ने 14 रन निकाल लिए।

Shaheen Afridi का नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहीन अफरीदी से पहले ही पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। दरअसल, नसीम शाह को साल 2022 में रावलपिंडी टेस्ट के दौरान इंग्लिश बल्लेबाजों ने 14 रन कूटे थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर बांग्लादेश के गेंदबाज सोहाग गाजी का नाम आता है, जिन्होंने साल 2012 में मीरपुर टेस्ट के दौरान कैरेबियाई टीम के खिलाफ ओपनिंग ओवर में 18 रन लुटा दिए थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On