ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकबला मंगलवार यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में करारी हार के बाद अब पाक टीम दूसरे मैच को अपने कब्जे में करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। हालांकि ऐसा होता कही से दिख नहीं रहा है, क्योंकि दूसरे मुकाबले में भी कंगारू टीम ने मैच को अपनी पकड़ में ही रखा है।
दरअसल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं, जिसके बाद अब कंगारू टीम के पास 241 रनों की बढ़त हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान टीम पर हार का मंडरा दूसरे मैच में भी सताने लगा है। हालांकि अगर पाक टीम ये मुकाबला हारती है, तो उन्हें सीरीज से भी हाथ धोना पड़ेगा। ऐसे में अब चौथे दिन के खेल से पता लगेगा कि पाक टीम वापसी कर पाएगी या नहीं?
From 16-4, Australia recover at the MCG to finish with a decent lead at stumps!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2023
Mitchell Marsh and Steven Smith put together a 153-run partnership, but both have now been dismissed 👉 https://t.co/o2UAnXbS93 #AUSvPAK pic.twitter.com/hxYJsXXbb7
तीसरे दिन भी कंगारू टीम की पकड़ मजबूत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले की शुरूआत से ही कंगारू टीम ने मैच को अपने कब्जे में कर रखा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 318 रन बनाए, जिसके जवाब में पहली पारी में पाक टीम महज 264 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं इसके बाद अब दूसरी पारी में भी कंगारू टीम 241 रनों की बढ़त ले चुकी है और फिलहाल उनके 4 विकेट शेष हैं।
ऐसे में यदि ऑस्ट्रेलिया टीम 400 रनों तक का बढ़त लेने में कामयाब हो पाती है, तो जाहिर है कि पाक टीम के लिए इस मुकाबले में वापसी कर पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। ऐसे में चौथे दिन पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों को कंगारू टीम के शेष बल्लेबाजों को 300 या 350 रनों तक की बढ़त तक जाने से रोकना ही होगा। क्योंकि किसी भी तरह से पाक के लिए 350 या 400 का टारगेट पाना आसान नहीं होगा।