AUS vs WI Warm Up: निकोलस पूरन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ाई सभी टीमों की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में ठोके 25 गेंदों पर 75 रन

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs WI Warm Up

T20 World Cup 2024 का इंताजर अब आखिरकार समाप्त होने वाला है। 1 जून से ही इस मेगा टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी कर चुकी हैं। हालांकि इससे पहले ही तूफानी वेस्टइंडीयन बल्लेबाज Nicholas Pooran ने भी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है।

दरअसल, पूरन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में छक्के-चौकों की बारिश करते हुए सभी टीमों को चेतावनी दे दी है। पूरन ने इस मुकाबले में सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 25 गेंदों पर 75 रन ठोक डाले हैं।

वॉर्म अप मैच में चला Nicholas Pooran का तूफान

आपको बता दें कि AUS vs WI वॉर्म अप मैच में पूरन ने महज 25 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की बदलौत 75 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 के आसपास रहा। पूरन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस वॉर्म अप मैच के जरिए सभी टीमों को चेतावनी दे दी है, कि टी20 वर्ल्ड कप मेंं भी वो अपने इस फॉर्म को बरकरार रखने वाले हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On