AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम का ऐलान, जानें वॉर्नर की जगह कौन करेगा ओपनिंग?

Ankit Singh
Published On:
AUS vs WI

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पाकिस्तान को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप कर वापस भेजा है और इसी कड़ी में अब 17 जनवरी से कंगारूओं को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस आगामी सीरीज के लिए कंगारूओं की तरफ से 13 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें स्कॉट बोलैंड और मैट रेनशॉ जैसे स्टार गेंदबाजों की टीम में वापसी हुई है।

इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में जरूर जगह मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि ग्रीन नंबर चार पर खेलते नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बेली के मुताबिक शेफील्ड शील्ड में चार नंबर पर खेलते हुए ग्रीन का शानदार प्रदर्शन है।

Steve Smith करेंगे ओपनिंग!

गौरतलब है कि अगर कैमरुन ग्रीन को इस सीरीज पर 4 नंबर पर खिलाने का फैसला ले लिया गया है तो ओपनिंग में वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्टिव स्मिथ से अच्छा कोई बल्लेबाज हो ही नहीं सकता है। ऐसे में जाहिर है कि इस सीरीज पर स्टिव स्मिथ ही कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करेंगे।

इस सीरीज पर चुनी गई टीम को लेकर बेली ने कहा है कि एडिलेड टेस्ट में कैमरून ग्रीन अंतिम एकादश में नजर आएंगे। इसमें स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ के भी शामिल होने की उम्मीद जताई है। आगामी सीरीज के लिए हमने एक ऐसी टीम चुनी है जिसके बारे में हमारा मानना ​​है कि इसमें देश के सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाज शामिल हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित कंगारू टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On