AUS vs WI: वनडे सीरीज के लिए बदल गई पूरी टीम, पैट कमिंस की भी हुई छुट्टी… ये स्टार खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs WI

17 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत की शुरूआत होने वाली है। इस दौरान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरूआत करते हुए कंगारू टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का भी आगाज होगा। इन दोनों सीरीज के लिए कंगारू टीम का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें टेस्ट सीरीज में तो पैट कमिंस ही एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।

हालांकि इस दौरान वनडे सीरीज के लिए पूरी टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेने वाले कई स्टार खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला करते हुए एक नई टीम का गठन किया गया है। वहीं इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की बागडोर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज Steve Smith के हाथों में दी गई है।

वनडे सीरीज के लिए बदली कंगारू टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस सीरीज के लिए स्टिव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है और इतना ही नहीं बल्कि हेड को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। 

वहीं इसके साथ ही वनडे सीरीज के लिए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कमिंस के साथ-साथ हेजलवुड, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। साथ ही मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है। ऐसे में अब स्टीव स्मिथ पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्मिथ अपनी टीम के विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रख सकते हैं या नहीं।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम जंपा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On