WTC Final 2023 जीतकर Australia ने रचा इतिहास, बनी ये कारनामा करने वाली पहली टीम

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से ICC World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था, जिसके पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को करारी मात देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। ऐसा करते हुए एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सपने पर पानी फेर दिया है और साथ एक इतिहास रच दिया है।

FyagFdHXwAAg4ww 1

ये भी पढ़े: WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फेरा भारत की उम्मीदों पर पानी, जीत लिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ICC के सभी फॉर्मेट में ट्रॉफियां जीतने वाली पहली टीम बन गई है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक ICC में 9 ट्रॉफियां अपने नाम की हैं। ऐसा करने वाली वो इकलौती टीम है, वहीं भारत इस लिस्ट में 5 ट्रॉफियों के साथ दूसरे नंबर पर है।

FyV2vlEagAAWeIH

ये भी पढ़े: Shubman Gill के कैच आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ये ICC खिताब

1987 – वनडे वर्ल्ड कप (वनडे)

1999 – वनडे वर्ल्ड कप (वनडे)

2003 – वनडे वर्ल्ड कप (वनडे)

2006 – चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे)

2007 – वनडे वर्ल्ड कप (वनडे)

2009 – चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे)

2015 – वनडे वर्ल्ड कप (वनडे)

2021 – टी-20 वर्ल्ड कप (टी20)

2023 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (टेस्ट)

FyVpRrMacAInWnA (1)

मैच का हाल

WTC Final 2023 की बात करें तो जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 469 रनों का रहा, वहीं भारतीय टीम महज 296 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके तहत 8 विकेट के नुकसान के साथ 270 रनों के लक्ष्य पर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और भारत को 444 रनों का टारगेट मिला, लेकिन भारतीय टीम महज 234 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On