शतक के बावजूद कम स्ट्राइक रेट को लेकर विराट के ट्रोल होने के बाद Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, बोलें – “लोगों को कई बार मेरे स्ट्राइक रेट से…”

Pranjal Srivastava
Updated On:
Babar Azam

RCB के पूर्व कप्तान और वर्तमान के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने बीते शनिवार को RR के खिलाफ IPL 2024 का अपना पहला शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि शतकीय पारी के बावजूद विराट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 156.94 का रहा। बता दें कि IPL के इतिहास में विराट का ये स्ट्राइक रेट सबसे धीमा रहा हैं।

हालांकि इसमें विराट की कोई गलती नहीं कही जा सकती, क्योंकि RCB की बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर से लगातार गिरते विकटों के कारण विराट को सावधानी के साथ बनाना पड़ा। ऐसे में अब बेहतरीन पारी के बावजूद स्ट्राइक रेट को लेकर ट्रोल होने को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक बयान सामने आया है। इस बयान में बाबर ने खुलासा किया है कि उन्हें भी कई बार स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचनाओं का समना करना पड़ा हैं।

स्ट्राइक रेट को लेकर बोलें बाबर आजम

दरअसल, शतक जड़ने के बावजूद स्ट्राइट रेट को लेकर कोहली के ट्रोल होने के बीच हाल ही में एक पॉडकास्ट में बाबर आजम ने सभी को सुझाव देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को व्यक्तिगत के बजाय टीम की जीत को प्राथमिकता देनी चाहिए। बाबर आजम का कहना है कि, “आज कल स्ट्राइक रेट काफी चला हुआ है। मैं एक अलग खिलाड़ी हूं – मैं मैदान पर स्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेता हूं। क्रिकेट बहुत फास्ट होने लगा है, लेकिन मैच जीतना ही अंतिम लक्ष्य है।”

वहीं बाबर आजम ने इस दौरान आगे कहा कि, “मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करता हूं कि मैच कैसे जीताएं, पारी कैसे बनाई जाए। स्ट्राइक रेट एक अलग कहानी है। मैच बनाना और पारी खेलना अलग-अलग चीजें हैं। मैच जिताने में ये दोनों चीजें कवर हो जाती हैं। पहले 6 ओवर कैसे खेलने है, फिर 6-10 कैसे खेलने और ऐसे ही 10 से 15 ओवर कैसे खेलने हैं, ये स्टेप हैं।”

बाबर आजम भी झेल चुके हैं ये मुसीबत

बता दें कि इस पॉडकास्ट में बाबर आजम ने कहा है कि, “मैं अपने खेल को समझता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे क्या शॉट्स और जाड़ने और कैसे बेहतर करना है। परीस्थितियों पर निर्भर करता है। अगर परीस्थितियां अच्छी हैं तो मैं खुलकर खेलते हूं, लेकिन कई बारी पारी बनानी होती है। अगर हमारे पास विकेट हैं तो हम अधिक स्ट्राइक रेट से भीखेल सकते हैं। लेकिन लोगों को कई बार मेरे स्ट्राइक रेट से बड़ी परेशानी होती है। अभी भी ऐसा ही है, अब खुश हैं। अब 150 स्ट्राइक रेट है तो कहेंगे कि 170 होना चाहिए, फिर कहेंगे कि 200 होना चाहिए।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On